विश्वविद्यालयों में नए सत्र का आरंभ होने जा रहे हैं जिसके लिए प्रवेश प्रक्रियाएं गतिमान है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए सबसे बड़ी समस्या धन की होती है। जिसके समाधान के लिए बाबा साहब अंबेडकर विश्वविद्यालय ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना लागू कर दिया है। इस योजना का लाभ उठाकर छात्र-छात्राएं शैक्षणिक ऋण और ब्याज में छूट का लाभ उठा सकते हैं। छात्रों को उच्च शिक्षा में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को लागू किया गया है।
योजना के अंतर्गत पात्र छात्रों को डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक ऋण, ब्याज में छूट तथा क्रेडिट गारंटी का लाभ दिया जाएगा। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है ताकि किसी भी छात्र को वित्तीय कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न होना पड़े। योजना के अंतर्गत एक एकीकृत पोर्टल की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से छात्र अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, कोऑपरेटिव बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों एवं निजी बैंकों से शिक्षा ऋण एवं ब्याज सबवेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जो खुले प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं या मेरिट के आधार पर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करते हैं। विश्वविद्यालय ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे इस योजना की जानकारी अपने विभाग के छात्रों तक अवश्य पहुंचाएं।
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का उद्देश्य
मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना ताकि कोई भी वित्तीय बाधा उच्च शिक्षा प्राप्त करने से न रोक सके। गुणवत्ता वाले उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने वाले छात्रों को शिक्षा ऋण उपलब्ध कराना। इस योजना में किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती और 8 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज छूट मिलेगा। जबकि 7.5 लाख रुपये तक की ऋण राशि पर 75 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी होगी।
छात्रों के लिए यह सुविधा केंद्र सरकार की ओर से आरंभ की गई है। जिसका लाभ बीबीएयू के छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं। छात्रों को शैक्षणिक शुल्क आदि जमा करने में परेशानी न हो इसके लिए यह बेहतर योजना है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।