
नेहा कक्कड़ की आवाज में बड़े पर्दे पर फिर गिरेगा ”बरेली का झुमका”
साल 1966 में आई फिल्म मेरा साया में अदाकारा साधना पर फिल्माए गए गाने ”झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में” का सुरूर आज भी कायम है। गीतकार राजा मेहंदी के लिखे ये बोल न सिर्फ बॉलीवुड में अमर हुए बल्कि इस गाने से बरेली शहर को एक नई पहचान भी मिली।
कई फिल्मों में गाने का रीमेक भी परोसा गया। अब एक बार फिर उसी अंदाज में गाना फिल्माया जाएगा, जिस तरह साधना 59 साल पहले थिरकती और इठलाती नजर आईं थीं। फिल्म मेरा साया में आशा भोसले की आवाज ने जादू बिखेरा था तो इस बार गायिका नेहा कक्कड़ की दिलकश आवाज गाने को खास बनाएगी।
विवेक फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म रिकवरी में ”झुमका गिरा रे” गाने को दोबारा बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी निर्माता कर रहे हैं। खास बात है कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बरेली में की जाएगी। फिल्म में अभिनेता मुकेश जे भारती मुख्य किरदार में नजर आएंगे। मुकेश जे भारती ने बताया कि इस गाने के कई रीमेक आए। वह अपनी फिल्म में मूल गीत से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे।
गाने के लिए नेहा कक्कड़ को साइन किया गया है। जाहिर है आवाज और संगीत का अंदाज जरूर नया होगा। फिल्म मेरा साया में जिस माहौल में गाना फिल्माया गया था उसी तरह की थीम रिकवरी के गाने में देखने को मिलेगी। फिल्म का निर्देशन एमके शिवाकर करेंगे। निर्माता मंजू भारती ने बताया कि यूपी में शूटिंग की तैयारी है, लिहाजा प्रदेश सरकार का सहयोग हासिल करने के लिए हाल ही में यूपी के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम से भी मुलाकात की।
झुमका चौराहे पर होगी गाने की शूटिंग
मुकेश जे भारती ने बताया कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बरेली में ही की जानी है। झुमका गिरा रे गाने को वह झुमका चौराहे पर भी शूट करेंगे। इसके लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता भी की जा चुकी है। बताया कि बारिश की वजह से शूटिंग टाल दी है। सितंबर के अंत तक बरेली में सेट लगाकर शूटिंग शुरू की जाएगी।
साधना की जगह कौन मारेगा लटके-झटके
फिल्म मेरा साया में जिस तरह साधना की अदाकारी ने गाने को अमर कर दिया, बिल्कुल उसी तरह रिकवरी के गाने को खास बनाने के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी है। विवेक फिल्म प्रोडक्शन की निर्माता मंजू भारती ने बताया कि बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों पर चर्चा चल रही है। बात भी की जा चुकी है। जल्द नाम भी फाइनल किया जाएगा।
आलिया और रणवीर मचा चुके हैं झुमके पर धमाल
बीते साल आई फिल्म “रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी” में “झुमका गिरा रे” गाने पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने धमाल मचाया था। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों बॉलीवुड स्टार बरेली आए थे। दोनों ने कुछ देर झुमका चौराहे पर ठहरकर अपने खास अंदाज से बरेली वालों का दिल जीत लिया था।