
बाराबंकी : भूमाफिया संजय सिंगला की KGMU में मौत, हो चुकी थी गैंगस्टर की कार्रवाई
बाराबंकी। भूमाफिया संजय सिंगला की गुरुवार की देर रात मौत हो गई। तबीयत खराब होने के चलते केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। नगर कोतवाली में संजय सिंगला पर प्लॉट और फ्लैट के नाम पर ठगने के 31 मामले दर्ज है।
सिंगला पर गैंगस्टर की कारवाई के साथ उसकी संपत्ति कुर्क की गई थी। अदालत ने सिंगला को 5 साल की सजा सुनाई थी। सिंगला की बाराबंकी जेल में हालत बिगड़ने के बाद उसे लखनऊ केजीएमयू में भर्ती कराया गया था।
जेल अधीक्षक मुकुंद कुमार ने बताया कि सिंगला को एनीमिया की शिकायत हो गई थी।
सिंगला पर दर्ज थे 31मुकदमें
संजय सिंगला पर लखनऊ से सटी तहसील नवबागंज के भुहेरा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे आवासीय कॉलोनी बसाने के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई ठगते थे।
उस पर फर्जी तरीके से प्लॉट और जमीनें बेचने के नाम नगर कोतवाली में 31 मुकदमे दर्ज हैं। एक मामले में फर्जी तरीके से बेचे गए प्लॉट (प्लॉट संख्या 341 खसरा संख्या 28) पर बने 720 वर्ग फुट एरिया का 20 लाख में सौदा हुआ था।
इसपर एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस की आलमबाग शाखा से लोन भी करवा लिया था।