
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों का अंतिम एकादश
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पहले टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मार्श ने टॉस के बाद कहा कि पिच अच्छी लग रही है और वे टॉप टीम के खिलाफ खुद को टेस्ट करना चाहते हैं।
वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वे टॉस जीतते तो बल्लेबाजी ही करते, तो उनको मन के अनुसार बल्लेबाजी मिल ही गई हैं। रिंकू सिंह और अर्शदीप को नहीं मौका मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ खेल रही है।



