
दूसरे दिन जोश फिलिप्स के शतक से आस्ट्रेलिया ने बनाई भारत पर बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ए के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ए पर पूरी तरह दबदबा बना लिया। पहले जहां उन्होंने 532 रनों के पहाड़ को स्कोर बोर्ड पर टांग दिया, वहीं गेंदबाजी में भी भारत ए की शुरुआत को बिगाड़ दिया। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए वापसी की कोशिश की, लेकिन दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया।
बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे दिन का खेल 337/5 के स्कोर से आगे बढ़ाया। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 87 गेंदों में 18 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए। फिलिप्स ने 77 गेंदों में अपना शतक को पूरा किया। लियाम स्कॉट ने भी टीम के लिए अहम योगदान देते हुए 81 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
उन्हें गुरनूर बरार ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया। इसके बाद कॉलिन बार्टलेट (नाबाद 39) ने फिलिप्स के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और ऑस्ट्रेलिया ए ने छह विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत ए की ओर से हर्ष दुबे ने सधी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए,वहीं गुरनूर बरार दो बल्लेबाजों को पैवलियन भेजने में कामयाब रहे।
इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और जगदीशन नारायण ने 88 रनों की मजबूत साझेदारी की। अभिमन्यु 44 रन बनाकर लियाम स्कॉट की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद साई सुदर्शन मैदान पर आए और उन्होंने नारायण के साथ पारी को संभाला। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ए ने एक विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए थे।
जगदीशन नारायण 95 गेंदों पर 5 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाकर जहां खेल रहे हैं, वहीं साई सुदर्शन 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के लिए लियाम स्कॉट ने एकमात्र सफलता पाई है।दूसरे दिन कुल मिलाकर 55 ओवर का ही खेल संभव हो पाया। चायकाल के बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण आगे का खेल नहीं हो सका।