
सैम के शतक से ऑस्ट्रेलिया ए की मजबूत शुरुआत, हर्ष दुबे ने झटके तीन विकेट
भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने इकाना स्टेडियम में भारत ए के खिलाफ खेले जा रहे चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट पर 337 रन बना लिए हैं। टीम की मजबूत शुरुआत का श्रेय सलामी बल्लेबाज सैम कांस्टास को जाता है, जिन्होंने 109 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।
बारिश से प्रभावित इस पहले दिन का खेल महज 73 ओवर का ही संभव हो सका, लेकिन इस छोटे से सत्र में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। सैम कांस्टास और उनके जोड़ीदार कैंबल केलवे (88 रन) ने पहले विकेट के लिए 198 रन की बड़ी साझेदारी की। सैम कांस्टास ने 114 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाते हुए अपना शतक पूरा किया। उनकी बल्लेबाज़ी आत्मविश्वास और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण रही। वहीं, केलवे ने 88 रनों की पारी को धैर्यपूर्वक खेली और टीम को मजबूत प्रदान की।
भारत ए की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 32 ओवर में 88 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने कप्तान नॉथन मैक्सवीनी (1 रन), सैम कांस्टास (109) और कूपर कॉलनी (70) जैसे अहम विकेट अपने नाम किए। अन्य गेंदबाजों में खलील अहमद और गुरनूर बरार को एक-एक सफलता मिली, लेकिन वे ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। खलील ने ओलिवर को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जबकि बरार ने केलवे को तनुष कोटियान के हाथों कैच कराया।
दिन का स्कोर बोर्ड (पहला दिन)
ऑस्ट्रेलिया ए: 337/5 (73 ओवर)
प्रमुख बल्लेबाज-
सैम कांस्टास – 109 रन (114 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के)
कैंबल केलवे – 88 रन
कूपर कॉलनी – 70 रन (84 गेंद, 12 चौके, 1 छक्का)
भारत ए की ओर से-
हर्ष दुबे – 32-1-88-3
खलील अहमद – 1 विकेट
गुरनूर बरार – 1 विकेट