
लखनऊ पहुंची ऑस्ट्रेलिया ए टीम, इकाना में होगा भारत ए से मुकाबला
चार दिवसीय मुकाबलों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम शुक्रवार दोपहर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ पहुंची। एयरपोर्ट से टीम सीधे बस के जरिए होटल रवाना हुई। दूसरी ओर, भारत ए टीम के खिलाड़ी भी देर शाम विभिन्न उड़ानों से लखनऊ पहुंचे। आयोजकों के अनुसार, भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो चार दिवसीय मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पहला मुकाबला 16 से 19 सितंबर और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मुकाबलों से पूर्व दोनों टीमें शनिवार को इकाना स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। ऑस्ट्रेलिया ए टीम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक अभ्यास करेगी, जबकि भारत ए टीम दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक मैदान पर उतरेगी। भारत ए की टीम में भारत ए टीम के अधिकतर खिलाड़ी शुक्रवार देर शाम लखनऊ पहुंच गए।