
तेज रफ्तार बोलेरो और एक कार में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, तीन रेफर
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम किलेपाल के पास गुरुवार देर रात दो वाहनों में टक्कर होने के बाद आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गयी। यह हादसा दंतेवाड़ा और जगदलपुर मार्ग पर देर रात लगभग एक बजे हुआ। हादसे में तेज रफ्तार कार और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में कार में सवार तीन युवकों में से दो की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक किसी तरह बाहर निकलकर बच गया। कोड़ेनार थाना प्रभारी अमित पद्मशाली के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद कार से दो कंकाल बरामद किए गए हैं। हादसे में घायल युवकों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) रेफर किया गया है।