
15 हाईवे टोल प्लाजा पर तैनात एआरटीओ-पीटीओ प्रवर्तन टीमें
लखनऊ। अयोध्या रामनगरी में आयोजित होने जा रहे श्रीराम लाल के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक ओर जहां पुलिस, प्रशासन, शासन, स्वास्थ्य, यातायात आदि विभागों ने अपनी जमीनी व्यवस्थाओं को तेज करना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर राजधानी लखनऊ स्थित परिवहन विभाग मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह के देखरेख और अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन-सड़क सुरक्षा पुष्पसेन सत्यार्थी की मॉनीटरिंग में कार्यालय के भूतल पर तैयार किया गया यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे कार्य करेगा।
कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक परिवहन आयुक्त प्रवर्तन मुख्यालय नरेश कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि हमारे इस कंट्रोल रूम के तहत दो जनसुविधा नंबर जारी किये गये हैं जिसमें क्रमश: 0522-2202424 या हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-151 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है। इसके बनाने के उद्देश्य पर कहा कि यह इसीलिये व्यवस्था की गई है ताकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह और आगे 19 फरवरी तक जो भी देश के दूरदराज या अन्य प्रदेशों से यात्री, पर्यटक या प्रदेश वासी अयोध्या धाम आने-जाने वाले हैं तो उन्हें सड़क मार्ग पर परिवहन संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये।