
19 प्रस्ताव पर मिली मंजूरी, शाहजहांपुर में बनेगा नवीन कारागार
मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पेश किये गए 20 प्रस्तावों में से 19 पास कर दिए गए हैं।
बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव फ्लैट के खरीददारों को तुरंत रजिस्ट्री कराई जाए पर सहमति मिल गई है। अब एनसीआर में 4 लाख़ 12 हजार फ्लैट उनके खरीदारों को मिल सकेंगे।
बता दें कि नोएडा एनसीआर में साढ़े तीन लाख खरीददारों को फ्लैट की बुकिंग थी उनको पजेशन नहीं मिला था अब उनको कब्ज़ा मिल सकेगा। इसके लिऐ कैबिनेट में निति बनाई गई है।
ये रखे गए प्रस्ताव –
जनपद लखीमपुर खीरी तहसील पलिया के लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया के ग्राम चंदन चौकी में ग्राम चंदन चौकी में गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट की भूमि पर स्थापित विद्यालय स्मारक सरस्वती विद्या मंदिर चंदन चौकी पलिया लखीमपुर खीरी को राज्य सरकार में निहित 1.283 हेक्टेयर भूमि लीज पर आवंटित किए जाने का प्रस्ताव
भारत सरकार की भारत सरकार की भारत नेट योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने तथा मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित गांवों में 4G मोबाइल सेवाओं की संस्कृति हेतु उपलब्ध कराए जाने वाली वन भूमि के प्रीमियम और लीज रेंट के भुगतान से छूट प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्ताव
– उत्तर प्रदेश द्रशसवनी नियमावली मैं संशोधन किया गया में संशोधन
– मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में संजय गांधी स्नाकोत्तर आयुर विज्ञान संस्थान लखनऊ में एडवांस्ड प्रिडिक केंद्र की स्थापना किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया