लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन के डीसीपी निपुण अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार शाम कृष्णा नगर कोतवाली में मोहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर बैठक हुई। इसमें कृष्णा नगर एसीपी विकास पाण्डेय, कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कृष्णा नगर पीके सिंह सहित आलमबाग नटखेड़ा युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, वरिष्ठ महामंत्री राजेश बत्रा, उपाध्यक्ष विवेक सक्सेना, सतीश आडवाणी सहित तमाम व्यापारी लोग उपस्थित रहे। एसीपी ने व्यापारियों, धर्मगुरुओं, ताजियादारों, जनप्रतिनिधियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और ताजिया जुलूस के समय पर विशेष ध्यान देने के साथ शांतिपूवर्क जुलूस निकाल की अपील की।
26 जून को देखा जाएगा मोहर्रम का चांद
शिया व सुन्नी चांद कमेटियां आगामी 26 जून को मोहर्रम का चांद देखेंगी। चांद नजर आया तो 27 जून को पहली मोहर्रम होगी वर्ना 28 जून से मोहर्रम की शुरुआत होगी। कर्बला के शहीदों की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। लखनऊ में पहली मोहर्रम, 7 व 8 मोहर्रम तथा 10 मोहर्रम को बड़े जुलूस निकलते हैं। पुराने शहर में मोहर्रम की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। जरीह, ताजिये और मिम्बर बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
इमामबाड़ा तकी साहब में पहली से 9 मोहर्रम तक मजलिस
जन्नत मआब सोसाइटी के सचिव सैयद साजिद अब्बास नकवी ने बताया कि हर वर्ष की तरह से तहसीन की मस्जिद के पीछे इमामबाड़ा सैयद तकी साहिब अकबरी गेट में पहली से 9 मोहर्रम तक मजालिस का सिलसिला जारी रहेगा। पहली मुहर्रम से नौवीं मुहर्रम तक रोजाना सुबह नौ बजे मजलिस होगी। जिसे मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी खिताब करेंगे।
सैयद साजिद अब्बास नकवी ने बताया कि मोहर्रम की 5 तारीख को हजरत औन और मुहम्मद के ताबूत की ज़ियारत होगी। 6 मुहर्रम को हज़रत अली अकबर के ताबूत की ज़ियारत होगी। इसी तरह 7 मोहर्रम को जनाबे कासिम के निकाह का मंजर पेश किया जाएगा। 8 मोहर्रम को अलम-ए- हज़रते अब्बास की ज़ियारत कराई जाएगी और 9 मोहर्रम को हजरत इमाम हुसैन का ताबूत निकाला जाएगा। इस मौके जी हज़रत अली असगर के झूले की जियारत कराई जाएगी।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।