
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजारों के इन आईटी कंपनियों में लिवाली, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी
मुंबई। आईटी सेक्टर की कंपनियों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स 29.24 अंक लुढ़ककर 84,643.78 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 37.26 अंक (0.04 प्रतिशत) ऊपर 84,710.28 अंक पर था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक 8.05 अंक की बढ़त के साथ 25,918.10 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 2.15 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की तेजी में 25,912.20 अंक पर रहा। आईटी, दूरसंचार और ऑटो समूहों की कंपनियों में लिवाली रही।
विशेषकर आईटी कंपनियों में तेजी से प्रमुख सूचकांक हरे निशान में हैं, हालांकि मझौली और छोटी कंपनियों पर फिलहाल दबाव है। मीडिया, फार्मा स्वास्थ्य और रियलिटी सेक्टरों के सूचकांक गिरावट में हैं।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनीलिवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट थी। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर लाल निशान में थे।



