
शिक्षिका की बेटी को लेकर बहला-फुसलाकर अलीगढ़ भगा ले गया आरोपी, रिहाई के बदले मांगे 10 लाख
शिक्षिका की बेटी को अलीगढ़ निवासी शादाब बहलाकर अपने साथ ले गया। यही नहीं आरोपी ने ब्लैकमेल कर शिक्षिका से 10 लाख की डिमांड की। बाजारखाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष कुमार आर्य ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपी व युवती की तलाश की जा रही है।
थाना क्षेत्र में रहने वाली शिक्षिका ने बताया कि 28 जनवरी को वह स्कूल गई थीं। घर में बेटी अकेली थी। दोपहर में जब शिक्षिका घर पहुंचीं तो बेटी गायब थी। घर से उनके पति का मोबाइल, 1.10 लाख रुपये और लाखों के जेवर गायब थे। पीड़िता ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि सादान खान बेटी को अपने साथ ले गया है।
शिक्षिका ने जब बेटी को कॉल की तो उसने डरी सहमी आवाज में आरोपी के साथ अलीगढ़ जाने की बात कही। पीड़िता का आरोप है कि 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आरोपी ने पति के मोबाइल से यूपीआई के जरिये 4 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी होने पर शिक्षिका ने जब पति का खाता बंद करा दिया तो आरोपी ने कॉल कर बेटी को नुकसान पहुंचाने की बात कही। आरोपी ने ब्लैकमेल कर उन्हें 10 लाख का चेक लेकर अलीगढ़ आने को कहा। पीड़िता ने बाजारखाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।