
AKTU: 22वां दीक्षांत समारोह कल, मेधावियों के चेहरे पर छाएगी मेडल की चमक
डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विश्वविद्यालय में 22वां दीक्षांत समारोह 13 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे परिसर स्थित पं० अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। जबकि बतौर मुख्य अतिथि सीईओ एमिरेट्स जेएसडब्ल्यू, एमजी मोटर्स इंडिया राजीव चाबा शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री प्राविधिक शिक्षा विभाग आशीष पटेल शामिल होंगे। इस बार कुल 47269 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। जहां मेडल प्राप्त करने वाले मेधावियों में 70 प्रतिशत छात्राएं है और 30 प्रतिशत छात्र हैं।
39 स्वर्ण से होंगे सम्मानित
इस बार विश्विद्यालय से सम्बद्ध संस्थान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीरियनिंग (डाटा साइंस) की छात्रा झलक जैन ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इसके चलते झलक जैन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा स्वर्ण पदक दिया जाएगा। साथ ही छात्रा को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर 31 हजार रूपए भी दिए जाएंगे।
जबकि कमल रानी वरूण स्मृति स्वर्ण पदक से कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी गाजियाबाद की छात्रा श्रुति सिंह को दिया जाएगा। कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया कि समारोह में कुल 39 स्वर्ण, 27 रजत और 25 कान्स्य पदक सहित कुल 91 पदक मेधावियों को दिये जाएंगे।
अलग-अलग पाठ्क्रमों में जैसे कि बीटेक में 24721, एमबीए में 9708, फार्मेसी में 8550 और मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन में 3357 है। कुल मिलाकर 47269 छात्रों को डिग्री दी जाएगी। जबकि 46 छात्रों को विभिन्न विषयों में पीएचडी डिग्री अवार्ड होगी। इस कोनवोकेशन में 70 प्रतिशत मेल हैं और 30 प्रतिशत फीमेल ने बाजी बारी है। वहीं बात अगर मेडल्स की करें तो यह अनुपात उल्टा हो जाता है।