
अखिलेश यादव ने दी Breaking news, कहा-अपने सभी सांसदों का टिकट काटने जा रही है BJP
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। विधानभवन पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा अपने सभी सांसदों का टिकट काटने जा रही है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये मैं आपको ब्रेकिंग न्यूज़ दे रहा हूं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा केवल एक सांसद को छोड़कर बाकी सबके टिकट काटने जा रही है। जिसका टिकट नहीं कट रहा है उसकी सीट बदली जा रही है। उनका कहना था कि हमारा पीडीए ही एनडीए को हराएगा।
मीडिया से बातचीत में सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का किया है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार से त्रस्त जनता आने वाले चुनावों में उसे सबक सिखाएगी। अखिलेश ने कहा कि दस साल बाद भी बेरोजगारों और किसानों के सपने अधूरे हैं।