बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अयोध्या-लखनऊ हाईवे के पास स्थित गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवरिया के एक युवक ने अपनी प्रेमिका को पिस्तौल से गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। रविवार देर शाम पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव बिस्तर पर पड़े मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
भाजपा के देवकाली मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल के स्वामित्व वाला गौरी शंकर पैलेस होमस्टे, रानोपाली चौकी क्षेत्र में स्थित है। रविवार सुबह करीब 10:10 बजे देवरिया के भुजौली, आचार्य रामचंद्र शुक्ला नगर निवासी 22 वर्षीय आयुष कुमार गुप्ता एक युवती के साथ होमस्टे में पहुंचा। दोनों ने दूसरे तल पर कमरा नंबर 103 लिया। दोपहर 12:32 बजे तक युवक को कमरे के बाहर देखा गया, लेकिन इसके बाद कमरा बंद हो गया।
शाम करीब 5 बजे वेटर चाय लेकर पहुंचा और बार-बार आवाज देने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर होमस्टे मालिक को सूचित किया। शाम 6 बजे अयोध्या कोतवाली पुलिस को सूचना मिली। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह की मदद से युवक के परिजनों से संपर्क किया गया। वीडियोग्राफी के साथ कमरे का दरवाजा तोड़ा गया।
कमरे में भयावह दृश्य
दरवाजा खुलते ही पुलिस के सामने भयानक मंजर था। कमरे में दक्षिण दिशा में युवक का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकि पश्चिमी दीवार के पास युवती का शव था। दोनों के माथे पर गोली के निशान थे, जो सटाकर मारी गई थी। युवक के घुटने के पास एक पिस्तौल और दो कारतूस पड़े थे। कमरे में बिस्तर और आसपास खून बिखरा हुआ था। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किए।
युवती की पहचान
हरदोई में तैनात हेड कांस्टेबल और युवती के मामा धीरेंद्र कुमार ने अयोध्या कोतवाली के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर युवती की पहचान की। युवती बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत की बेटी अरोमा थी। वह अयोध्या में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी और 2 जुलाई को घर से अयोध्या के लिए निकली थी। पुलिस ने वीडियोग्राफी के साथ स्वतंत्र साक्षियों के बयान दर्ज किए।
सोशल मीडिया से जुड़ाव की संभावना
युवक और युवती अलग-अलग जिलों और समुदायों से थे। अभी तक उनके बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध सामने नहीं आया है। पुलिस को संदेह है कि दोनों का संपर्क सोशल मीडिया के जरिए हुआ होगा। सामाजिक दबाव के कारण प्रेम संबंधों को आगे न बढ़ा पाने की स्थिति में उन्होंने यह कदम उठाया हो सकता है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।