
पहचान छिपाकर युवती से की दोस्ती, फिर लाखों रुपये हड़पने के बाद धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
नाम बदलकर महिला से दोस्ती की। उससे लाखों रुपये ठग लिये। रकम वापस मांगे तो छेड़छाड़ और मारपीट किया। वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पारा निवासी महिला के मुताबिक दो वर्ष पहले गोरखपुर निवासी शहबान अली ने अपना नाम आर्यन मिश्रा बताकर मुलाकात की। खुद को शिक्षक बताया। उसकी बातों में भरोसा कर बहन के बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्यूशन लगा लिया। इस बीच आरोपी ने झूठ बोलकर पीड़िता से लाखों रुपये ले लिए। साथ ही वह बहन पर गलत नजर भी रखने लगा।
पीड़िता को जब उसकी हकीकत पता चली तो उन्होंने कोचिंग बंद करवा दी और अपने रुपये भी वापस मांगे। इस पर आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया। साथ ही धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के मना करने पर उसने 24 और 25 जनवरी को घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के भाई ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर पारा सुरेश कुमार सिंह के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शहबान को गिरफ्तार कर लिया गया है।