
राज्यपाल महोदया की प्रेरणा एवं निर्देशानुसार दिनांक 23 सितम्बर 2025 को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ0प्र0 लखनऊ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
उपरोक्त शिविर का संचालन माननीय गवर्नर श्रीमती आनन्दीबेन पटेल के फिजियन डॉ. नरेंद्र देव के टीम द्वारा किया गया जिसमे माननीय कुलपति पद्मश्री डॉ. सोनिया नित्या नंद जी , ट्रांसफ्यूसन मेडिसिन की हेड डॉ. तूलिका चंद्र , डीन डेंटल डॉ. गुलशन कुमार सिंह,
केजीएमयू के मेडिकल सुप्रिनटेंडेंट डॉ. सुरेश कुमार, और रेसिडेंट डॉक्टर्स उपस्थित रहे और राजभवन के रक्तदाताओं का परीक्षण कर रक्तदान कराया गया। राजभवन के कुल 71 कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मचारियों ने सवेक्षा से पंजीकरण कराया और 36 लोग स्वस्थ पाए
गए जिन्होंने माननीय गवर्नर आनंदी बेन पटेल जी की प्रेरणा से रक्तदान किया.