
पत्नी की हत्या के आरोप में फरार फिजियोथेरेपिस्ट आनंदेश्वर गिरफ्तार
ठाकुरगंज के रोशननगर में पत्नी संध्या की हत्या के मामले में फरार फिजियोथेरेपिस्ट आनंदेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले अपनी पत्नी संध्या को नशीला पदार्थ दिया था।
बेहोश होने पर चाकू से पीठ, गले, पेट, हाथ और गर्दन पर ताबड़तोड़ करीब 24 वार किए थे। यह सनसनीखेज राजफाश पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ था।
फरार हत्यारोपित आनंदेश्वर की तलाश में सर्विलांस समेत पुलिस की पांच टीमें लगी थी। पुलिस ने आनंदेश्वर के कई करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी पुलिस की तफ्तीश में आनंदेश्वर की आखिरी लोकेशन आलमबाग मिली थी। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था।
तफ्तीश में यह भी पता चला है कि आनंदेश्वर के एक महिला से भी लंबी बातचीत होती थी। पुलिस को इसके साक्ष्य मिले थे। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने बताया के आधार पर जब लोकेशन निकाली गई तो उसके बारे में पता चल गया और आरोपी को मौके से धरदबोचा।
कमिश्नर ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी में ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय, उप निरीक्षक आशीष बालियान, हेड कास्टेबल विनय सिंह, कास्टेबल शिवम सिंह का अहम रोल रहा।