
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रदेश में बस टर्मिनल के पीपीपी मोड पर विकास के सम्बन्ध में बैठक संपन्न
लखनऊ: मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रदेश में बस टर्मिनल के विकास के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रदेश में 6 बस टर्मिनल के विकास के लिये फाइनेंशियल बिड को अनुमोदन प्रदान किया गया। अनुमोदन के उपरान्त चारबाग (लखनऊ), सोहराबगेट (मेरठ), जीरो रोड (प्रयागराज), अमौसी (लखनऊ), अयोध्याधाम व रायबरेली में बस टर्मिनल का विकास पीपीपी मोड पर किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन श्री एल0वेंकटेश्वरलू, प्रमुख सचिव नियोजन श्री आलोक कुमार, सचिव नियोजन श्री अनुराग यादव, एमडी यूपीएसआरटीसी श्री मासूम अली सरवर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।



