
एसजीपीजीआई की ओटी में अचानक लगी भीषण आग
एसजीपीजीआई के ओल्ड बिल्डिंग स्थित ओटी में भीषण आग लग गई है। जिस ओटी में आग लगी है, वह एंडोक्राइन सर्जरी विभाग की तरफ स्थित बताई जा रही है।
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई है।
ओटी के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की बात सामने आ रही है। मौके पर एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। मरीज के शिफ्टिंग का कार्य जारी है।