
यूपी के 97 आईएएस अफसर आज होंगे प्रमोट, 1999 से लेकर 2008 तक बैच के अफसर प्रमोशन सूची में शामिल
यूपी में आज 97 आईएएस अफसर प्रमोट हो जायेंगे। आज शासन की ओर डीपीसी होनी है इसके बाद प्रमोशन लिस्ट सार्वजनिक कर दी जायेगी। इस लिस्ट में 1999 से लेकर 2008 बैच के अफसरो का नाम शामिल है।
शासन के सूत्रों के मुताबिक 4 आईएएस, प्रमुख सचिव और 17 आईएएस अधिकारी सचिव बनेंगे। मौजूदा समय मे 20 आईएएस अधिकारी अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। जिनके रिटायर होने पर ही सीट भरेंगी।
बता दें कि 1999 बैच के कुल 4 आईएएस अधिकारी हैं, इनमें संयुक्ता समद्दार, रविंद्र, नवदीप रिनवा और पी. गुरु प्रसाद का नाम सबसे ऊपर है। इसके साथ ही 2008 बैच के 17 आईएएस अफसर सचिव रैंक में प्रमोट होंगे।
इसमें आईएएस किंजल सिंह, सौम्या अग्रवाल, पवन कुमार, डॉ. काजल, अमृत त्रिपाठी, बी चंद्रकला, अनिल धींगरा, राजेश कुमार, बाल कृष्ण त्रिपाठी, चंद्रभूषण सिंह, बिमल कुमार दुबे, सुखलाल भारती, डॉ. वेदपति मिश्रा और अखिलेश सिंह का नाम शामिल हैं।