मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण ” में चयनित आपदा पीड़ित, दिव्यांग, कुष्ठ रोगी, निराश्रित महिला व थारु जाति के लिए अच्छी खबर है। इन परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए 94,294 आवासों का लक्ष्य आवंटित कर पहली किस्त के 1140 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिए हैं।
अब जिलों में आवासों का लक्ष्य ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में बांटा जाएगा। आवास स्वीकृत होते ही स्थल की जीओ टैगिंग करके लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के 40 हजार रुपये भेजे जाएंगे। इस धनराशि से नींव व अन्य कार्य कराया जाएगा। लाभार्थियों का चयन और पंजीयन जून व जुलाई में हुआ था। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने जिलाधिकारी को पत्र जारी कर आवास स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
न 2011 की सूची, न वर्षों का इंतजार
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की तरह मुख्यमंत्री आवास योजना- ग्रामीण है। इसमें आपदा पीड़ित, दिव्यांग, कुष्ठ रोगी, निराश्रित महिला व थारु जाति के लोगों का त्वरित चयन करके लाभान्वित किया जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रक्रिया लंबी है। लाभार्थियों का चयन और लक्ष्य आवंटन की प्रक्रिया में काफी समय लगता है। ऐसी स्थिति में प्रभावित लाभार्थी वंचित न रहें इसे देखते हुए योजना संचालित की गई है।
इन वर्गों को इतने आवास आवंटित
– सामान्य वर्ग 54,867
– अनुसूचित जाति 37,538
– अनुसूचित जनजाति 1,889
यहां इतने आवास
बाराबंकी 1928, बरेली 721, बदायूं 1928, अयोध्या 770, गोंडा 3308, चित्रकूट 2023, औरैया 1261, कानपुर नगर 1240, कानपुर देहात 2389
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।