
लखनऊ के मरी माता मंदिर पर सेतु का 88 प्रतिशत निर्माण पूरा: DM ने निरीक्षण कर दिए जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को मरी माता मंदिर स्थित निर्माणाधीन फ्लाई ओवर और अर्जुनगंज मार्ग पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक अमित वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर मरी माता मंदिर मंदिर स्थित सकरे लघु सेतु और पहुंच मार्ग का कार्य 15.93 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 88 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। दिसम्बर 2025 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।