
69 हजार शिक्षक भर्ती: ‘केशव चाचा, इंसाफ दो…’, उम्मीदवारों ने उपमुख्यमंत्री के आवास का किया घेराव, अपने हक के लिए की नारेबाजी
लखनऊ में मंगलवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती के उम्मीदवारों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में देरी से नाराज उम्मीदवार उपमुख्यमंत्री के आवास के सामने धरने पर बैठ गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान उम्मीदवार ‘केशव चाचा, इंसाफ दो…’ जैसे नारे लगाते रहे।
प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों का कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियां हुई हैं, जिसके चलते आरक्षित वर्ग के कई उम्मीदवार नौकरी से वंचित रह गए।
इस मामले में हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद फैसला उनके पक्ष में आया, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण उसका अमल नहीं हुआ। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है, लेकिन सरकार वहां भी उनका पक्ष मजबूती से नहीं रख रही।