
ईरान से 272 भारतीय, 3 नेपाली नागरिक पहुंचे दिल्ली, वापस आने वालों की संख्या हुई 3 हजार के पार
दिल्ली। भारत सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंधु लगातार जारी है। इसके तहत भारत अपने नागरिको को ईरान से वापस लाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से 272 भारतीयों और तीन नेपाली नागरिकों को लेकर एक और विमान कल मध्य रात्रि यहां पहुंचा। इस नवीनतम निकासी के साथ ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से वापस लाए गए भारतीय नागरिकों की कुल संख्या 3426 तक पहुंच गई है।



