
हाउस टैक्स न जमा करने पर दो दिन में सील किए 12 भवन, अभियान चलाकर वसूले 20.81 लाख
शहर में बकायेदारों के खिलाफ दो दिवसीय विशेष अभियान में नगर निगम ने कुल 12 भवन सील किए। साथ ही कर अदायगी न करने वाले भवन स्वामियों से 20.81 लाख रुपये से ज्यादा वसूल करके जमा कराए। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर बुधवार और गुरुवार को विशेष संपत्ति कर वसूली अभियान चलाकर विभिन्न जोनों में बड़ी कार्रवाई की गई। पहले दिन टीम ने सख्ती दिखाते हुए जोन-1 में बकाएदार जावेद से 11,769 रुपये की वसूली की। साथ ही एचएन कपूर का भवन सील किया।
इसी तरह जोन-3 में एसडी पैलेस आईआईएम रोड से 1.50 लाख, जोन-5 में ओम नगर, गंगा खेड़ा व भिलावा क्षेत्र में 1.40 लाख, जोन- 6 में आरएम मेहता, सरफराजगंज से एक लाख, लखनवी जायका रेस्टोरेंट से 1.50 लाख व अन्य बकायेदारों से लाखों रुपये, जोन-7 में मो. अकरम, मो. अजमल चौद व राम गनेश समेत कई बकायेदारों से 40 हजार से अधिक की वसूली की। जीएस पावर टूल्स, संगम ग्रीन सिटी व अन्य भवन सील किए गए।
दूसरे दिन, जोन-1 में मेसर्स प्रणय टावर्स से 6.51 लाख व अन्य से 30 हजार की वसूली की गई। जोन-3 में कोटक महिन्द्र बैंक से दो लाख, आरएस इंटरप्राइजेज से 1,71,947, जोन-7 में चन्द्रा श्रीवास्तव से 1,09,706, कन्हैया लाल यादव से 50 हजार व जोन-8 से महेश सिंह और सुभाष प्रसाद से 50-50 हजार रुपये की वसूली की।
साथ ही जोन-1 में वीडी गेहर व बॉम्बे प्लाजा, जोन-6 में कई भवन, जोन-7 में शिवम इंडस्ट्रीज व देश दीपक निगम, जोन-8 में ब्राइट डिलेटिंग व नन्दलाल वर्मा समेत कुल छह संपत्तियां सील की। नगर आयुक्त ने अपील की 31 अगस्त तक आवासीय भवनों पर एकमुश्त यूजर चार्ज जमा करने पर हाउस टैक्स में मिलने वाली 10 प्रतिशत की छूट का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं।