
14 गेंदों पर बल्लेबाजों को तरसाया, बाकी 10 गेंदों पर भी मुश्किल में विरोधी! गेंदबाज ने 24 गेंदों पर मचाया ‘हाहाकार’
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आज कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमें आमने सामने है। फाइनल दंगल दिल्ली में खेला जा रहा है। जिसमें 25 साल के बाएं हाथ के एक तेज गेंदबाज को हाहाकार मचाते देखा गया। तमिलनाडु से खेल रहे इस गेंदबाज ने मुकाबले में कर्नाटक के बल्लेबाजों को पहले तो रनों के लिए तरसाया फिर विकेट भी उखाड़ फेंके। इस दमदार प्रदर्शन की स्क्रिप्ट लिखने वाले गेंदबाज का नाम है साईं किशोर, जो कि स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडेक्स गेंदबाज है। साईं किशोर ने अपने कोटे के 4 ओवर की फेंकी 24 गेंदों पर कर्नाटक के बल्लेबाजों को 24 रन भी नहीं बनाने दिए।
मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। मैच में कर्नाटक का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया. सबसे ज्यादा 46 रन अभिनव मनोहर के बल्ले से निकले। इनके अलावा प्रवीण दुबे ने 25 गेंदों पर 33 रन और जगदीशन सुचित ने 7 गेंदों पर 18 रन बनाए. कप्तान मनीष पांडे तो सिर्फ 13 रन ही बना सके। तमिलनाडु ने मैच में अपने 5 गेंदबाज आजमाए। लेकिन सबसे सफल रहे रविश्रीनिवासन साईं किशोर।
4 ओवर, 14 डॉट, 12 रन, 3 विकेट
25 साल के साईं किशोर ने मैच में 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। मतलब उनकी इकॉनमी केवल 3 की रही। उनकी गेंदों को बल्लेबाजों के लिए बाउंड्री जड़ना पहाड़ तोड़ने जैसा रहा। यही वजह रही कि एक भी नहीं लगी। उनकी फेंकी 24 गेंदों में से 14 गेंदों पर बल्लेबाज ने कोई भी रन नहीं बनाया। वहीं बाकी 10 गेंदों पर भी सिर्फ 12 रन ही बना सके। दिल्ली के छोटे ग्राउंड पर कर्नाटक को 160 रन के नीचे रोकने में साईं किशोर की भूमिका सबसे अहम रही।