
होली से पहले हो कर्मचारियों के वेतन का भुगतान
लखनऊ- यूपी के सरकारी कर्मचारियों के खुशखबरी है। राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों को वेतन देने का निर्णय होली से पहले लिया है। होली के पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कर्मचारियों के सभी बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए है।
सीएम योगी का निर्देश है कि सभी विभाग हर हाल में होली से पूर्व कर्मचारियों का देय वेतन भुगतान कर दें। जल निगम कर्मचारियों को होली पूर्व तीन महीने का वेतन भुगतान करने के दिए निर्देश है।
वहीं, जलनिगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर आ रही सभी रुकावटों को दूर करते हुए वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए है।



