
हिमाचल सरकार केजरीवाल शासन की कर रही नकल, सिसोदिया बोले- सता रहा हार का डर
नयी दिल्ली – हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शुरू कर दी है। इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केजरीवाल की नकल करना शुरू कर दी है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वे प्रदेश में 150 यूनिट बिजली मुफ़्त देंगे, गांव में फ्री पानी और महिलाओं के लिए बस का किराया आधा करेंगे। चुनाव आते ही इन्होंने केजरीवाल शासन की नकल करनी शुरू कर दी। इन्हें लग गया है कि ये हारने वाले हैं।
HP CM has announced to give 150 free units of electricity, free water in villages & half bus fare for women.BJP doesn't believe in giving any facility to public. It's due to fear of AAP that they have started copying Arvind Kejriwal's model of governance:AAP leader Manish Sisodia pic.twitter.com/UEWI7hJjqW
— ANI (@ANI) April 15, 2022
भाजपा ने खो दी विश्वसनीयता
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विश्वसनीयत खो दी है और वहां के लोग आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भाजपा के कम से कम 1,000 स्थानीय नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे और कई बड़े नेता भी अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी के संपर्क में हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा था कि पहाड़ी राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धीमन समेत पार्टी के 3 नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिसे भाजपा के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।