
सोने-चांदी के रेट में बदलाव, 28185 से 48126 रुपये है 10 ग्राम सोने का भाव
सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। 24 कैरेट शुद्ध सोना और चांदी हाजिर आज दोनों महंगे हुए हैं। अब 14 कैरेट सोने का भाव चढ़कर 28185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस बदलाव के बाद अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8128 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता और चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14350 रुपये प्रति किलो ही सस्ती है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव मंगलवार के बंद रेट के मुकाबले 138 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 47838 रुपये पर खुला। वहीं, आज 22 कैरेट सोने का भाव 44082 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36095 रुपये है। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।
धातु और उसकी शुद्धता 5 जनवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 जनवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48126 47967 159
Gold 995 (23 कैरेट) 47933 47775 158
Gold 916 (22 कैरेट) 44083 43938 145
Gold 750 (18 कैरेट) 36095 35975 120
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28154 28061 93
Silver 999 61658 रुपये प्रति किलो 61496 रुपये प्रति किलो 162 रुपये प्रति किलो
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
दुकानदार से बिल में हालमार्किंग का डिटेल डालने को कहें
पहली दिसम्बर से प्रत्येक आभूषणों की हालमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। कारोबारियों ने मेकिंग चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। प्रति ग्राम सोने का आभूषण 50 से 100 रुपये तक महंगा कर दिया गया है। हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता का प्रमाण है। भारत में सोने के आभूषणों में हॉलमार्क की शुरुआत वर्ष 2000 से हुई।