
सोना सस्ता, चांदी 894 रुपये लुढ़की, 35877 रुपये पर हुआ जेवराती 18 कैरेट गोल्ड का भाव
सोने-चांदी के रेट में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है। आज सर्राफा बाजारों में दोनों धातुएं सस्ती हुई हैं। 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे है तो चांदी 60000 के करीब। अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 8418 रुपये सस्ता है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से केवल 15914 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।
27984 रुपये में भी मिलता है 10 ग्राम सोना
सोने के भाव शुद्धता के मुताबिक तय होते हैं। सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 27984 रुपये से लेकर 47836 रुपये तक है। आज 24 कैरेट सोना 132 रुपये सस्ता होकर 47836 रुपये पर खुला। जहां तक 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज यह 43818 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया है।
आज इस भाव पर बिक रहा सोना और चांदी
धातु 10 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 9 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47836 47968 -132
Gold 995 (23 कैरेट) 47644 47776 -132
Gold 916 (22 कैरेट) 43818 43939 -121
Gold 750 (18 कैरेट) 35877 35976 -99
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27984 28061 -77
Silver 999 60094 60988 -894
जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 35877 रुपये है। जबकि, 14 कैरेट सोने का भाव 27984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसका हाजिर भाव 894 रुपये प्रति किलो गिरकर 60094 रुपये पर आ गया है।
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।