
सोने में 285 रुपये की तेजी, जानिए कितना हुआ चांदी का दाम
वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं में तेजी के रुख के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का दाम 285 रुपये बढ़कर 48,892 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में इसका दाम 48,607 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
952 रुपये महंगी हुई चांदी
चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में भी 952 रुपये की तेजी आई और यह 71,850 रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 70,898 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि, ‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क आधारित जिंस एक्सचेंज) में सोने की कीमतों के अनुरूप दिल्ली में सोने की कीमत में 285 रुपये की तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,912 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 28.32 डॉलर प्रति औंस रहा।
निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (31 मई से चार जून तक) खुली है। योजना के तहत आप 4,889 प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 48,890 रुपये बैठती है और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान ‘डिजिटल मोड’ के माध्यम से किया जाना है।
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण अनिश्चित आर्थिक माहौल के बीच निवेशक सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। स्वर्ण बचत कोष और गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अप्रैल में 864 करोड़ रुपये निवेश किए गए। मार्निंग स्टार इंडिया के आंकड़े के अनुसार स्वर्ण बचत कोष और गोल्ड ईटीएफ में अप्रैल महीने में क्रमश: 184 करोड़ रुपये और 680 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रवाह हुआ है।