
सेंसेक्स 767 अंकों की बढ़त के साथ बंद, निफ्टी फिर 18 हजार के पार पहुंचा
आज शेयर बाजार तेज बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर की और लगातार तेजी बनाए रखी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स सेंसेक्स 767.24 अंक या 1.28 फीसदी बढ़त के साथ 60,686.69 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी बढ़त बनाए रहा और कारोबार के अंत में 229.15 अंक या 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 18,102.75 के स्तर पर बंद हुआ।
बढ़त के साथ हुई थी कारोबार की शुरुआत
तीन दिन की लगातार गिरवाट के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले थे। सेंसेक्स ने 341.76 अंक या 0.57 फीसदी अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया। वहीं निफ्टी भी तेजी के साथ खुला था।