
सेंसेक्स-निफ्टी पर ‘अमेरिकी तूफान’ का बहुत अधिक असर नहीं
शेयर बाजार की शुरुआत आज भी कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382 अंकों के नुकसान के साथ 59073 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुई। घरेलू शेयर बाजार पर शुरुआती कारोबार में ‘अमेरिकी तूफान’ का बहुत अधिक असर नहीं देखने को मिल रहा है।
बता दें अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। फेडरल रिजर्व के फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार प्रमुख संवेदी सूचकांक डाउ जोंस में 552 अंकों का गोता लगाकर 30183 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.71% या 66 अंक टूटकर 3789.93 और नैस्डैक कंपोजिट 1.79% या 204 अंक लुढ़क कर 11220 के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को आए तूफान में बड़े-बड़े स्टॉक भी धड़ाम हो गए। अमेजन के शेयर 2.99 फीसद टूटकर 118.54 डॉलर पर बंद हुए। वहीं, टेस्ला के शेयर 2.57 फीसद टूटकर 300.80 डॉलर पर आ गए। गूगल के शेयर में 1.84 फीसद की गिरावट रही। जबकि माइक्रोसॉफ्ट में 1.44 फीसद की। फेसबुक यानी मेटा के शेयर भी 2.72 फीसद लुढ़क कर 142.12 डॉलर पर बंद हुए।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 460 अंक गिरकर 58996 के स्तर पर था। तो निफ्टी 132.60 अंकों की गिरावट के साथ 17585 पर। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल, हीरो मोटर्स और हिन्दुस्तान यूनीलीवर के शेयर थे तो टॉप लूजर में बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा।
बुधवार का हाल
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 262.96 अंक या 0.44 प्रतिशत टूटकर 59,456.78 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,718.35 अंक पर बंद हुआ।