
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पंचायत चुनावों की मतगणना की इजाजत दी
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पंचायत चुनावों की मतगणना की इजाजत दे दी है। बता दें कि रविवार को यूपी पंचायत की मतगणना होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रोटकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है और कहा है कि मतगणना केन्द्र के बाहर सख्त कर्फ्यू किया जाए।
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है जिसको देखते हुए पंचायत चुनाव की मतगणना रोकने की मांग हो रही थी। इसी मतगणना को रोकने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। बता दें कि 2 मई को यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना होगी।