
सस्ता हुआ सोना, चांदी के गिरे भाव, 28085 रुपये में लाएं 10 ग्राम गोल्ड
बजट के बाद आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव जहां गिरे हैं वहीं, चांदी भी सस्ती हुई है। बजट के एक दिन बाद आज यानी बुधवार को चांदी का भाव 61375 रुपये प्रति किलो हो गया है। जबकि सोना 48008 प्रति 10 ग्राम है।
आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 246 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 48008 रुपये पर खुला तो वहीं, चांदी 235 रुपये प्रति किलो नरम होकर 61375 रुपये पर आ गई है।
बता दें अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 8246 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। चांदी अधिकतम रेट 76004 रुपये से 14633 रुपये प्रति किलो सस्ती है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी बुधवार को सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोने का भाव 43975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36006 रुपये है। अब 14 कैरेट सोने का भाव 28085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।
2 फरवरी को सर्राफा बाजार में इस भाव पर बिक रहे सोना-चांदी
धातु और उसकी शुद्धता 1 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48008 48254 -246
Gold 995 (23 कैरेट) 47816 48061 -245
Gold 916 (22 कैरेट) 43975 44201 -226
Gold 750 (18 कैरेट) 36006 36191 -185
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28085 28229 -144
Silver 999 61375 रुपये प्रति किलो 61610 रुपये प्रति किलो -235 रुपये प्रति किलो
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।