
सरकार ओला इलेक्ट्रिक से पूछ सकती है ई-स्कूटर में आग लगने की वजह
नयी दिल्ली – सरकार ओला इलेक्ट्रिक से पिछले महीने पुणे में उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना का कारण पूछ सकती है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार यह बात कही। सरकार ने पुणे में ओला इलेक्ट्रिक के एक ई-स्कूटर में आग लगने के बाद पिछले महीने जांच के आदेश दिए थे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरिधर अरमाने ने पीटीआई-को बताया, ‘‘जरुरत पड़ने पर सरकार घटना के कारणों को लेकर ओला इलेक्ट्रिक से सवाल कर सकती है।’’ सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार, अग्नि, पर्यावरण तथा विस्फोटक सुरक्षा केंद (सीफीस) को उन परिस्थितियों की जांच करने के लिए कहा गया था जिनके कारण यह घटना घटी।
इसके अलावा मंत्रालय ने सीफीस को इस तरह की घटनाओं को रोकने के उपायों पर अपने सुझावों के साथ निष्कर्षों को साझा करने के लिए भी कहा था।
उल्लेखनीय है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के एक वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद यह मामले सामना आया था। इस घटना के बाद लोगों ने वाहन के सुरक्षा मानकों पर सवाल भी उठाए थे।
इस संबंध में ओला के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भाविश अग्रवाल ने कहा था, सुरक्षा कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और इसे ठीक कर देंगे।