
सरकारी स्कूल जाने वाले बच्चों को 5 सालों तक मिलेगा FREE में दोपहर का खाना
पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई थी। इस बैठक में पीएम ने विकास योजनाओं का जायजा लिया था। आज की बैठक में लिए गए फैसले को लेकर पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर मीडिया को जानकारी दे रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज की बैठक में रेलवे और शिक्षा संबंधी कई फैसले लिए गए है। कैबिनेट ने पीएम पोषण स्कीम को शुरू करने का फैसला किया है। इस स्कीम के तहत 11.2 लाख से ज्यादा सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त में दिन का खाना मिलेगा। यह स्कीम 5 सालों के लिए चलाई जाएगी और इसके लिए सरकार ने 1.31 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है। यह स्कीम वर्तमान में जारी मिड-डे मील को रिप्लेस करेगी। इस स्कीम को केंद्र राज्यों की मदद से चलाएगा। हालांकि ज्यादा दायित्व और हिस्सा केंद्र सरकार का होगा।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूनियन कैबिनेट ने नीमच-रतलाम ट्रैक को डबल करने का फैसला किया है। इस काम में 1096 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा Rajkot-Kanalus लाइन को भी डबल करने का फैसला किया गया है। इस काम को पूरा करने में करीब 1080 करोड़ का खर्च आएगा।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार निर्यात को बढ़ावा देने को लेकर काफी प्रयत्नशील है। उद्योग क्षेत्र में मैनुफैक्चरिंग पर कई निर्णय लिए गए हैं। 1 साल में आत्मनिर्भर भारत के तहत निर्यात पर फोकस किया गया है। चालू वित्त वर्ष में 21 सितंबर तक देश मे 185 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ है जो छह महीने का रिकॉर्ड है।
छोटे निर्यातक जब एक्सपोर्ट करते है। तो वो चाहते हैं कि उसका इंश्योरेंस कवर भी हो। किसी कारण से पेमेंट ना आए। ऐसी परिस्थिति में पेमेंट के लिए इंश्योरेंस की सुविधा सरकार की कंपनी ECGC देगी. 4400 करोड़ का पैकेज ECGC को दिया गया है। जिससे 8800 करोड़ का इंश्योरेंस देने का लक्ष्य है। इसका फायदा 97 फीसदी MSME सेक्टर वालों को मिलेगा।
पीयूष गोयल ने बताया कि ECGC 3 वर्षों से लाभ दे रही है। और नियमित रूप से डिविडेंड देती है। इसे और बड़ा बनाने का काम आज का निर्णय करेगा जिससे यह निर्यातकों की और सेवा कर पाए। NEIA के संबंध में भी निर्णय लिया गया है। जो प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट्स के ऊपर इंश्योरेंस देने का ट्रस्ट है। नैशनल एक्सपोर्ट इंश्योरेंस एकाउंट नाम से एक योजना है। जिसमें 1,650 करोड़ रुपये का Capital Infusion का निर्णय आज कैबिनेट ने लिया है।
पीयूष गोयल ने कहा कि आज 97 फीसदी इंडस्ट्री MSME सेक्टर्स से है। इसका सीधा लाभ MSME को मिलेगा और लघु उद्योगों को बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट करने का लाभ मिलेगा। इसमें से 500 करोड़ रुपए तुरंत और 500 करोड़ अगले वर्ष मिलेंगे। साथ ही हम इसका लिस्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे। 33,000 करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट्स को हम इंश्योरेंस कवर देंगे। इससे भारत के उत्पादन की लगभग 22,000 करोड़ से डिमांड बढ़ेगी।