
सब्यासाची की खूबसूरत साड़ी पहनें नजर आईं नताशा पूनावाला
भारतीय सोशलाइट और बिजनेसवुमेन नताशा पूनावाला ने मेट गाला 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। नताशा पूनावाला ने न्यूयॉर्क में द मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट में आयोजित मेट गाला 2022 में Gilded Glamour थीम लेकर भारतीय लहजे के साथ साड़ी पहनी।
उनकी साड़ी की तस्वीरें अब पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। नताशा ने सब्यसाची डिजाइनर की साड़ी के साथ भारतीय जूलरी कैरी की थी जिससे उनका कॉम्बिनेशन काफी आकर्षक लग रहा था। डिजाइनर सब्यसाची ने नताशा की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि इस साल मेट गाला की थीम इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन और ड्रेस कोड गिल्डेड ग्लैमर है। नताशा इस ड्रेस कोड को काफी अच्छे तरीके से अपनाते हुए नजर आ रही है।
Natasha Poonawalla flaunts Indian craftsmanship at Met Gala 2022 in Sabyasachi saree
Read @ANI Story | https://t.co/hJ5Pec3C5A#NatashaPoonawalla #Sabyasachi #AnaitaShroff #MetGala #MetGala2022 pic.twitter.com/CfIaWyBwHk
— ANI Digital (@ani_digital) May 3, 2022
भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मेट गाला के लिए नताशा पूनावाला की साड़ी और जूलरी डिजाइन की थीं। वहीं साड़ी के ऊपर का बस्टियर टॉप Schiaparelli से डिजाइन कराया गया है। देसी और अमेरिकन का कॉम्बिनेशन से बना यह आउटफिट नताशा को मेट गाला नाइट की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में ला दिया है।
नताशा की गोल्डन लुक वाली तस्वीरें सब्यसाची ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। सब्यसाची के मुताबिक मेट गाला के लिए नताशा ऐसा आउटफिट चाहती थी जो भारतीय चमक के साथ-साथ मल्टी कल्चर भी दिखें। सब्यसाची ने ठीक वैसा ही आउटफिट तैयार किया है। फैंस ने भी इन तस्वीरों के शेयर किया है। नताशा की ड्रेस में रेशमी कढ़ाई के साथ सुनहरे धागों का काम किया गया है।



