शेयर बाजार सेंसेक्स 52904 और निफ्टी 15854 पर बंद, IT स्टॉक्स चमके
शेयर बाजार की आज शुरुआत भले ही सुस्त हुई हो पर आईटी शेयरों में तेजी की बदौलत यह मजबूती के साथ बंद हुआ। बुधवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 52,904.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 41.60 अंकों की तेजी के साथ 15,853.95 पर आज के दिन के कारोबार की समाप्ति की। इस दौरान निफ्टी 50 में 27 स्टॉक्स हरे और 22 लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेंसेक्स में 14 स्टॉक्स नुकसान और 16 फायदे के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी 50 के 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 28 लाल निशान पर।
अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फार्मा, आईटी, मीडिया और मेटल को छोड़ ऑटो, पीएसयू बैंक, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक में कमजोरी रही और लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी टॉप गेनर में करीब 7 फीसद की तेजी के साथ 561.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और एल एंड टी में तेजी रही। टॉप लूजर में मारुति, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और टाइटन रहे।
बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 31.71 अंकों की बढ़त के साथ 52,801.44 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,808.70 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर आ गए।



