
शीर्ष अधिकारियों का इस्तीफा, विपक्ष ने बनाया पद छोड़ने का दबाव
कोविड-19 लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में पार्टी के आयोजन पर विवादों में घिरे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पांच करीबी सहयोगियों ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद पार्टीगेट मुद्दे से आगे बढ़ने के लिए कार्यालय में की नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। प्रधानमंत्री ने लंदन के मेयर के रूप में अपने दिनों के सहयोगी गुटो हैरी को जिम्मेदारी सौंपी है जो हाल ही में जॉनसन के आलोचक रहे हैं।
10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री द्वारा अपनी टीम में बदलाव के बाद तत्काल अविश्वास मत का खतरा कम होता दिख रहा है। लेकिन कंसर्वेटिव पार्टी के लोगों ने सू ग्रे द्वारा दूसरी रिपोर्ट सौंपेन के बाद जॉनसन की मुश्किलें बढ़ने की आशंका व्यक्त की है। वहीं जॉनसन के प्रतिद्वंद्वी और पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने कहा है कि दो रिपोर्टों के बाद कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
जॉनसन को बीते दिनों तब बड़ा झटका लगा था जब विवाद बढ़ते देख जॉनसन के कार्यालय के पांच शीर्ष अधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। हफ्तों की उथल-पुथल के बाद सरकार पर नियंत्रण फिर मजबूत करने की कोशिश के तहत जॉनसन ने नए अधिकारियों की नियुक्ति का कदम उठाया है।
उन्होंने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री स्टीव बार्कले को अपना नया ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त किया है। कोविड-19 रोधी प्रतिबंधों के बीच 2020 और 2021 में सरकारी दावतें आयोजित करने को लेकर जॉनसन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है और उनके इस्तीफे तक की मांग की जा रही है। इसके चलते सत्ता पर जॉनसन की पकड़ कमजोर हुई है।
वरिष्ठ लोकसेवक सू ग्रे ने इस तरह के कुल 16 दावत कार्यक्रमों की जांच की हैजिनमें से एक दर्जन मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जांच के दायरे में भी हैं। इस संबंध में पिछले सप्ताह एक अंतरिम रिपोर्ट आने के बाद जॉनसन ने माफी मांगी थी और अपने कार्यालय में समस्याओं को ठीक करने का वादा किया था।