शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
मुंबई – शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के दायरे में शामिल करने का अनुरोध किया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने पत्र में लिखा कि ‘भारत के टीकों के सैद्धांतिक लाभ बीमारी के जोखिम से अधिक हैं। और डब्ल्यूएचओ ने भी गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की सिफारिश की है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 2,290 बच्चे अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को गंवा चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि 2,183 बच्चों के माता-पिता में से किसी एक की इस संक्रमण से मौत हुई है जबकि 107 बच्चों के मां-बाप दोनों की ही महामारी से मौत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘107 बच्चों में 10 को सरकार ने अपने संरक्षण में लिया है। क्योंकि अब उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है। अनाथ हो गए बच्चों का यह आंकड़ा जिलाधिकारियों के नेतृत्व वाले जिला कार्यबलों से मिली सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया।



