
विलारियाल ने चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में प्रवेश किया, बायर्न म्यूनिख को दी मात
म्यूनिख – विलारियाल ने मंगलवार को यहां छह बार के यूरोपीय चैम्पियन बायर्न म्यूनिख को हराकर उलटफेर करते हुए चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विलारियाल की टीम 2006 के बाद पहली बार चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंची है। विलारियाल ने क्वार्टरफाइनल के दूसरे मैच में मंगलवार 1-1 से ड्रा की बदौलत कुल 2-1 के स्कोर से अंतिम चार में स्थान पक्का किया।
क्वार्टरफाइनल के पहले मैच में बायर्न म्यूनिख को घरेलू मैदान पर 1-0 से हराया था। विलारियाल के लिये 88वें मिनट में सैमुअल चुकवुएजे ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
🥳 16 years between Villarreal's appearances in the Champions League semi-finals!#UCL pic.twitter.com/VkLixv15XJ
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) April 12, 2022
बायर्न म्यूनिख ने 52वें मिनट में रोबर्ट लेवांडोवस्की के गोल से बढ़त बनायी थी। लेकिन क्लब के खिलाड़ियों ने कई बार गोल करने के मौके गंवाये। विलारियाल के स्ट्राइकर गेरार्ड मोरेनो ने कहा, ‘आज उन्होंने गलती की और हमने उसका फायदा उठाया। इस टीम ने जो किया है वो शानदार है। ’विलारियाल ने यूरोपा लीग में जीत से चैम्पियंस लीग के लिये क्वालीफाई किया था जबकि स्पेनिश लीग में सातवें स्थान पर चल रही है।
बायर्न म्यूनिख ने 2020 में यूरोपीय कप जीता था और बुंदेसलीगा में शीर्ष पर चल रही है। ड्रा के बाद बायर्न म्यूनिख के निराश सुपरस्टार मैदान पर गिर गये जबकि विलारियाल के स्थानापन्न खिलाड़ी मैदान पर अपने साथियों के साथ जश्न मनाने दौड़ पड़े। विलारियाल के कोच उनाई एमरे ने मैच के बाद कहा, हमारा छोटा शहर है लेकिन उनके पास मजबूत खिलाड़ी हैं।