
विराट कोहली ने बतौर ओपनर जड़ा शतक तो वीरेन्द्र सहवाग ने दे दिया ये तर्क
एशिया कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है। एक लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली ने शानदार वापसी की और एशिया कप में दो अर्धशतक और एक जबरदस्त शतकीय पारी खेली। बता दें, अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया था, जिसके कारण विराट ने बतौर ओपनर बल्लेबाजी की।
विराट कोहली के बल्ले से 3 साल के एक लंबे इंतजार के बाद शतकीय पारी देखने को मिली है। इस शतक के बाद पूर्व कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों की सूची में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदो में 122 रनों की पारी खेल सभी को प्रभावित किया है।
एक सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है जिसके बाद कई लोग सवाल कर रहे हैं कि विराट ओपनिंग क्यों नहीं कर सकते? वहीं, इस बात को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने अपनी राय दी है।
“राहुल द्रविण भी कर सकते थे ओपनिंग”- वीरेन्द्र सहवाग
वीरेन्द्र सहवाग ने क्रिकबज पर अपने बयान में कहा कि ” इस तर्क से राहुल द्रविड़ भी एक ओपनर हो सकते थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर टेस्ट में भी ओपनिंग कर सकते थे, उन्होंने ओपनर के रूप में भी 1-2 मैचों में बड़ी पारियां खेली हैं।
उन्होने आगे कहा, जहां तक मुझे याद है द्रविड़ ने बतौर ओपनर 160-170 रन भी बनाए थे। और नाबाद रहे, जब हमने एक टेस्ट में शुरुआती विकेट के लिए 400 रन की साझेदारी की थी। विराट ने ओपनिंग की, क्योंकि कप्तान नहीं खेल रहा था।