
वाराणसी में नाविकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन, कहा आरक्षण नहीं तो वोट नहीं
वाराणसी में नाविक निषाद आरक्षण को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर है। आपको बता दें कि राज घाट संत रविदास मंदिर के सामने सभी नाविक अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे है और आज आंदोलन का चौथा दिन है।
नाविकों की मांग है कि सरकार ने हम निषादों से वादा किया था उसे अब निभाने का समय आ गया है। हमारी सरकार से मांग है कि अपने किये गए वादे, जिसमे सरकार ने निषाद आरक्षण की बात कही थी, को पूरा करने का समय अब करीब आ गया है।
नाविकों ने सरकार को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अपना किया हुआ वादा निभाओ और आरक्षण दो। नाविकों ने कहा कि यदि ‘आरक्षण नहीं तो वोट नहीं। ‘
फ़िलहाल इस मामले में वाराणसी में प्रशासनिक सेवा से जुड़े एलआईयू की टीम ने आंदोलनकारियों से आरक्षण से संबंधित ज्ञापन लिया और सरकार तक आंदोलन से संबंधित जानकारी कराने में सहयोग की बात कही।