वाराणसी दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, केंद्र और राज्य सरकार पर साधा जमकर निशाना
वाराणसी दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम के गढ़ में ही केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए खरी खोटी सुनाई। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य पर सवाल उठाये और कॉरिडोर के काम की आड़ में मंदिरों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
भूपेश बघेल ने बाबा काशी विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा का बखान तो जरूर किया मगर मंदिर को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाये। उन्होंने प्राचीन मंदिर का हवाला देते हुए कहा कि कॉरिडोर की आड़ में कई पुराने मंदिरों को तोडा गया और इसका सबसे ज्यादा नुकसान वहां के व्यापारियों को हुआ है। उन्होंने कहा कि जो मंदिर बनाया जा रहा है जिसे कॉरिडोर का नाम दिया गया। वो मंदिर नहीं बल्कि शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है। इससे पुरानी मान्यताओं का हनन हुआ है।
उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में आज डीएपी खाद की बेहद कमी देखी जा रही है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि पीएम ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दुगनी हो जाएगी और 2022 में अब चंद दिन ही शेष रह गए है लेकिन किसान अपनी फसल को कम दाम में बेचने को मजबूर है। सरकार डीएपी खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
क्या इसे कोई षड्यंत्र का हिस्सा माना जाये? सरकार ने बीते जून और जुलाई के महीने में डीएपी खाद की कीमतों में भी भारी वृद्धि की तो, क्या अब हिंदुस्तान के किसानों को डीएपी नहीं मिलेगा? उन्होंने कहा कि किसान आज भी सड़कों पर है और भारत सरकार और कृषि विभाग इस मुद्दे पर मौन है। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद न मिलने के कारण दो किसानों ने आत्महत्या तक कर ली और लाइन में खड़े दो किसानों की मौत भी हो चुकी है।
रोजगार पर बोलते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि वर्ष 2017 से लेकर अब तक कुल 8 बार परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है। परीक्षार्थियों के पैसे की वापसी की भी बात कही गयी मगर परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के साथ बहुत गलत हुआ।
प्रियंका गांधी के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी लगातार किसानों और पीड़ित महिलाओं से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाती रहती है और आम जनमानस की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और इस सरकार से किसान, युवा और व्यापारी वर्ग भी काफी नाराज है, साथ ही कहा कि यदि ये गुजरात मॉडल है तो ये पूरी तरह से फेल है।




