
वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में बिपिन रावत और शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और शहीद जवानों को दैनिक गंगा आरती में श्रद्धांजलि दी गयी। आरती के दौरान अर्चकों ने जनरल रावत की तस्वीर को हाथों में लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसके अलावा मोक्षदायिनी मां गंगा तट पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया। बता दें कि वर्ष 2017 में थल सेना के अध्यक्ष रहे जनरल बिपिन ने अपनी पत्नी संग काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन अर्चन किया था और दैनिक गंगा आरती में भी सम्मिलित हुए थे। उस समय उन्होंने मां गंगा से देश की संप्रभुता और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा था।
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक गंगा आरती में हाथों में बिपिन रावत की तस्वीर लेकर दो मिनट का मौन रखा गया और नम आंखो से देश के जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर गंगा घाट पर दीपों से शत शत नमन लिखकर उन्हें याद किया गया।