
मनोरंजन
‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने तक फोन बंद रखेंगे आमिर खान, जानें कारण
मुंबई : आज के दौर में जहां इंसान फोन के बिना एक पल नहीं रह सकता है, वहीं सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने तक अपना मोबाइल फोन बंद रखने का फैसला लिया है. आमिर ने अपना यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि फोन से उनके काम में रुकावटें पैदा हो रही हैं. आमिर जब भी किसी प्रोजेक्ट पर काम करते हैं, तो उसे वह पूरी लगन से पूरा करते हैं.
इस बार भी अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रति वह पूरी तरह से समर्पित हैं और नहीं चाहते कि काम के पूरा होने तक इसमें कोई अड़चन आए और इसी बात को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अपने फोन को बंद रखने का निश्चय किया है. यह फिल्म इस साल की अब तक की बहुप्रतीक्षित रिलीज है, जो कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी हैं.
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।