
लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की अभी नोट कर लें तारीख
उनके लिए खुशखबरी है जो छुट्टियों का मौज लेना चाहते है। और कहीं बाहर सैर पर निकलना चाहते है। लेकिन उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। जिन्हें अपने बैंक का काम अनिवार्य तौर पर निपटाना है। कई काम ऐसे होते हैं जो बिना बैंक गए नहीं होते। ऐसे में लगातार पांच दिन छुट्टियां पड़ने से काम खराब हो सकता है।
दरअसल, अगस्त महीना छुट्टियों के लिहाज से बेहद व्यस्त है। और इसमें लगे हाथ कई दिन अवकाश है। अगस्त महीने में ही कई पर्व-त्योहार भी है। जिसपर बैंकों में कामकाज बंद रहेंगे। इसलिये , आपको बैंक का कोई काम निपटाना है। तो इन छुट्टियों की तारीख नोट करके रखनी चाहिए।
भारत में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट रिजर्व बैंक की ओर से जारी की जाती है। छुट्टियों की लिस्ट एडवांस में कई महीने पहले इसीलिए जारी की जाती है। कि लोग बैंक से जुड़े काम की प्लानिंग कर लें। ऐन मौके पर ऐसी स्थिति नहीं आए कि अवकाश के दिन का पता नहीं था।
छुट्टियों की जहां तक बात है तो रिजर्व बैंक तीन आधार पर इसे विभाजित करता है। इसमें राष्ट्रीय, प्रादेशिक और धार्मिक छुट्टियां शामिल है। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए ही ग्राहकों को बैंक में जाने और अपना काम निपटाने की प्लानिंग बनानी चाहिए। आगे और भी काम फंस सकता है क्योंकि लगातार पड़ रही है।
अब आइए छुट्टियों के बारे में जान लेते है। देश के कई राज्यों में 12, 13 , 14 और 15 अगस्त को एक साथ छुट्टियां है। इसमें रक्षा बंधन, देशभक्ति दिवस और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियां शामिल है। ध्यान रखें कि छुट्टियां अधिकांशतः क्षेत्रीय हैं और राज्य-राज्य में इसकी तारीख में फर्क देखा जा सकता है।
जरूरी नहीं कि एक ही दिन हर राज्य में बैंक बंद रहेंगे। ऐसा तभी होगा जब राष्ट्रीय छुट्टी हो। जैसे स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी बैंक बंद रहते है। और कामकाज ठप रहता है। इसी तरह 16 अगस्त को पारसी दिवस है। जिस दिन बैंक बंद रहेंगे। पारसी दिवस को शहंशाही भी कहा जाता है।
पारसी दिवस या शहंशाही पर सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टियां नहीं रहेंगी। यह दिवस महाराष्ट्र में मनाया जाता है। इसलिए महाराष्ट्र में इस दिन बैंक बंद रहेंगे। इस तरह महाराष्ट्र में एक साथ 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की छुट्टी 12 अगस्त से शुरू होगी और 16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर पर जारी रहेगी।
पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश है, इसलिए पूर्ण बंदी रहेगी। यूपी में बैंकों की लगातार चार दिन छुट्टियां पड़ेंगी जो 12 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेंगी।
आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, अगरतला में 15 अगस्त को, अहमदाबाद में 11, 15, 19 और 31 अगस्त को, आईजॉल में 15 अगस्त को, इंफाल में 13 और 15 अगस्त को, कानपुर में 12, 15 और 18 अगस्त, कोच्ची में 15 अगस्त, कोलकाता में 15 अगस्त, गंगटोक में 15 और 19 अगस्त को बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।
उत्तर प्रदेश की लिस्ट देखें तो 11 अगस्त रक्षा बंधन, 13 अगस्त दूसरा शनिवार, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को जन्माष्टमी और 27 अगस्त को शनिवार के चौथे सप्ताह में बैंक अवकाश है।